उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवां दल - पिथौरागढ़ मुख्यालय

कैलाश मानसरोवर के दर्शन को गया यात्रियों का पांचवां दल पिथौरागढ़ मुख्यालय लौट आया है. 56 सदस्यीय इस दल में 12 महिला तीर्थयात्री भी शामिल हैं.

कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवां दल.

By

Published : Jul 17, 2019, 8:41 PM IST

पिथौरागढ़:कैलाश मानसरोवर के दर्शन को गया यात्रियों का पांचवां दल पिथौरागढ़ मुख्यालय लौट आया है. 56 सदस्यीय इस दल में 12 महिला तीर्थयात्री भी शामिल हैं. सभी तीर्थयात्री कैलाश और मानसरोवर झील के दर्शन कर खासे उत्साहित दिखे. वहीं, ये दल आज जागेश्वर धाम में रात्रि विश्राम कर कल दिल्ली रवाना होगा.

कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवां दल.

कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर वापस लौटे यात्रियों ने ईटीवी भारत से अपने अनुभव साझा किये. दिल्ली की रहने वाली युवा तीर्थयात्री आसिमा ने बताया कि कैलाश मानसरोवर के दर्शन करने के बाद उन्हें जो सुकून और मानसिक शांति मिली है, उसे शब्दों में बयान करना कठिन है.

पढ़ें:मिंत्रा कोरियर कंपनी में हुई लूट का खुलासा, पूर्व कर्मचारी ही निकला मास्टरमांइड

वहीं, मेरठ के रहने वाले तीर्थयात्री यतेंद्र कुमार ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन चीन में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि डेरापुक और झुनझुनपुई में उनके लिए बाथरूम की व्यवस्था नहीं थी, जिस कारण उन्हें खुले में शौच करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details