पिथौरागढ़: नगर में साल पूरे होने पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मौके पर सांसद अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी को नए भारत का सूत्रधार बताया. सांसद टम्टा ने कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही भारत आज विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है.
बता दें कि पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. अटल जी को उत्तराखंड राज्य के जनक के तौर पर भी याद किया जाता है. वाजपेयी सरकार में ही उत्तराखण्ड देश का 27वां राज्य बना. साथ ही उन्होंने राज्य को ओद्योगिक पैकेज की सौगात दी. इस पैकेज की बदौलत राज्य में नए उद्योग स्थापित हुए. जिससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिला.