उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, सांसद टम्टा बोले- नए भारत का सूत्रधार थे वाजपेयी - पिथौरागढ़ समाचार

पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उत्तराखंड राज्य के जनक के तौर पर भी याद किया जाता है. वाजपेयी सरकार में ही उत्तराखण्ड देश का 27वां राज्य बना था.

पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी

By

Published : Aug 16, 2019, 10:27 PM IST

पिथौरागढ़: नगर में साल पूरे होने पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मौके पर सांसद अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी को नए भारत का सूत्रधार बताया. सांसद टम्टा ने कहा कि उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही भारत आज विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है.

बता दें कि पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. अटल जी को उत्तराखंड राज्य के जनक के तौर पर भी याद किया जाता है. वाजपेयी सरकार में ही उत्तराखण्ड देश का 27वां राज्य बना. साथ ही उन्होंने राज्य को ओद्योगिक पैकेज की सौगात दी. इस पैकेज की बदौलत राज्य में नए उद्योग स्थापित हुए. जिससे लाखों लोगों को रोजगार भी मिला.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद.

पढ़ें:हनोल मंदिर को पांचवा धाम बनाने की मांग, CM से मिलेगा जौनसार बावर एकता मंच

पिथौरागढ़ भाजपा कार्यालय में अटल बिहारी को याद करते हुए सांसद अजय टम्टा ने कहा कि अटल जी की वजह से ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी के अधूरे कामों को आगे बढ़ाने का काम किया है. वहीं, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details