पिथौरागढ़:शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार को पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज थरकोट का अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में शुभारंभ किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अटल आदर्श विद्यालय थरकोट और गौरंगचौड़ में पौधरोपण भी किया.
दरअसल हरेला पर्व के अवसर पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक गौरा देवी जनजागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अगुवाई में निकली ये यात्रा रविवार को पिथौरागढ़ पहुंची. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अटल आदर्श विद्यालय थरकोट और गौरंगचौड़ में पौधरोपण किया. साथ ही जिले में खोले गए अटल आदर्श विद्यालयों का भी शुभारंभ भी किया.
बता दें कि पिथौरागढ़ में कुल 16 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सरकार द्वारा खोले जा रहे हैं. जिसमें 10 विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो चुकी है. इन सभी अटल आदर्श विद्यालयों का शुभारंभ रविवार को प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया.