बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर उप्राडा पाठक के गोल गांव निवासी वृद्ध बसंती देवी ने राजस्व पुलिस को फोन कर बताया कि उनका पुत्र विक्रम सिंह उम्र 32 वर्ष शराब पीकर घर में आया है. दराती निकालकर बुरसुम की तरह घटना दोहराने की धमकी दे रहा है. परिवार सहित किसी पड़ोसी के घर में छुपे हैं.
चौहरा हत्याकांड दोहराने की धमकी: घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार दिनेश कुटौला के नेतृत्व में राजस्व पुलिस की टीम मौके को रवाना हुई. राजस्व टीम के घर में पहुंचते ही विक्रम भाग गया. पीछा करने के बाद भी वह पकड़ में नहीं आया. फिर दो दिन के बाद शराब पीकर विक्रम सिंह घर में पहुंचा. दराती पकड़कर फिर हमला करने की धमकी देने लगा. इसकी सूचना फिर परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी.
शराबी बेटा देता है परिवार को हत्या की धमकी: रात्रि में ही तहसीलदार दिनेश कुटौला, राजस्व उप निरीक्षक मोहित चंद, पवन चौहान, शिवेन्द्र कुमार, रितेश कुमार चन्याल बसंती देवी के घर पहुंचे. इस दौरान वह भागने की कोशिश करने लगा. राजस्व पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चारों से घेरकर विक्रम को दबोच कर गिरफ्तार कर लिया. तहसीलदार दिनेश कुटौला ने बताया कि विक्रम के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गयी.
हत्या की धमकी देने वाला जेल भेजा गया: उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद विक्रम सिंह को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. विक्रम सिंह मजदूरी करता है. घर वृद्ध माता पिता, पत्नी और एक छोटी बच्ची है. आये दिन शराब पीकर मारपीट करता है. बुरसुम की घटना के बाद वह लगातार परिजनों को बुरसुम की तरह घटना करने की धमकी दे रहा था.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ चौहरा हत्याकांड: आरोपी संतोष राम का शव पेड़ से लटका मिला, आत्महत्या की आशंका
गंगोलीहाट के बुरसुम में हुआ था चौहरा हत्याकांड: गौरतलब है कि गंगोलीहाट के बुरसुम गांव में एक पखवाड़े पूर्व एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, चचेरी ताई, भाभी, बहिन की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. चार हत्याएं करने बाद उस शख्स ने खुदखुशी कर ली थी.