पिथौरागढ़: नगरपालिका स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए 2 अक्टूबर से डोर-टू-डोर से कूड़ा इकट्ठा करेगी. वैसे पालिका ने शुरुआती तौर पर नगर के 10 वार्डों को मास्टर प्लान में शामिल करने का फैसला लिया है. इसके लिए पालिका एक प्राइवेट फर्म को ठेका देने जा रही है. साथ ही पालिका ने नगर वासियों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है.
पढ़े़ं:J-K के गवर्नर बच्चों जैसी दे रहे प्रतिक्रियाः केटीएस तुलसी
बता दें कि नगरपालिका 2 अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने जा रही है. इस कार्य का ठेका एक प्राइवेट फर्म को दिया जाएगा, जो सभी घरों से कूड़ा उठायेगी. वहीं, पालिका जैविक और अजैविक के रूप में इकट्ठा किये कूड़े का निस्तारण करेगी.
नगरपालिका ने शुरू किया स्वच्छता अभियान. साथ ही पालिका के निर्देश पर जो लोग कूड़ा सड़कों या गलियों में फेकेंगे उनसे आर्थिक दंड वसूला जाएगा. पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर की स्वच्छता को लेकर पालिका गंभीर है. पहले चरण में नगर के 10 वार्डों में डोर-टू-डोर सफाई अभियान चलेगा. उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है.
वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने कहा कि नगर क्षेत्र में पार्किंग बड़ी समस्या बन गयी है. इसके लिए घुपौड़, जगदम्बा कॉलोनी, चंडाक रोड और ग्रिफ बैंड रई के पास पार्किंग निर्माण के प्रयास किये जा रहे है. इसके अलावा नगर के जो हिस्से सीवर लाइन से नहीं जुड़ पाए है, उन हिस्सों को सीवर से जोड़ने के लिए फेज 2 का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. साथ ही नगरपालिका अपने संसाधनों से बारातघर का निर्माण भी कर रही है. नगर क्षेत्र में पशुओं की समस्या को देखते हुए चंडाक स्थित जेल के पास गौ सदन भी बनाया जाएगा.