उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में जिलाधिकारी ने विद्यालय और तहसील का किया निरीक्षण - जिलाधिकारी ने आनंद स्वरूप ने विद्यालय और तहसील का निरीक्षण किया

गंगोलीहाट में डीएम आनंद स्वरूप राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के वीएमसी की वार्षिक बैठक में शामिल हुए. बैठक में डीएम ने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.

Anand Swaroop
आनंद स्वरूप

By

Published : Mar 22, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 3:54 PM IST

गंगोलीहाट:पिथौरागढ़ डीएमआनंद स्वरूप ने गंगोलीहाट राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के वीएमसी की वार्षिक बैठक में विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ-सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन विद्यालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए. साथ ही विद्यालय की पेयजल समस्या को देखते हुए जल निगम को शीघ्र विद्यालय में पेयजल संयोजन लगाने के लिए कहा. जिलाधिकारी ने भोजन कक्ष के फर्नीचर को शीघ्र बदले जाने, विद्यालय की विभिन्न सामग्री के लिए क्रय समिति को टेंडर लगाए जाने के भी निर्देश दिए.

इस दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की संस्तुति भी की. उन्होंने जिला पंचायत द्वारा संपर्क मार्ग सही कराने के निर्देश दिए. बैठक में एसडीएम भगत सिंह फोनिया नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू नाथ यादव, डीडीहाट डाइट के प्रधानाचार्य डीसी सती, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य वाईएस चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार आर्य, हिमालयन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार भट्ट सहित कई लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः शाहपुर में बड़ा उदासीन अखाड़ा की शोभा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता त्रिभुवन कुमार वर्मा और सुनील कुमार चन्याल ने किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ विद्यालय के भोजनालय कक्ष में भोजन किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया.

Last Updated : Mar 22, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details