पिथौरागढ़:गंगोलीहाट तहसील के वैशाली गांव निवासी राधे राम बीते 6 सालों से एक झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. एक वक्त था जब राधे राम अपने परिवार के साथ खेती और पशुपालन के जरिए खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे, लेकिन साल 2014 में आई आपदा ने राधे राम का सबकुछ छीन लिया. वहीं, सरकार ने भी राहत राशि मुहैया कराकर इतिश्री कर दी है.
दरअसल, 63 वर्षीय राधे राम का दोमंजिला मकान साल 2014 की बरसात में आई आपदा की भेंट चढ़ गया था. जिसके बाद सरकार की ओर से राहत के नाम पर राधे राम को मात्र 6300 की धनराशि मिली. हालांकि, उसे मकान देने का आश्वासन जरूर दिया गया, लेकिन यह महज आश्वासन ही साबित हुआ. इस सदमे से राधे राम की बीबी की मौत गई. जबकि, जवान बेटा मानसिक संतुलन खो बैठा. मजबूर राधे राम तब से लेकर अब तक मकान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.