उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनागः किमल्टा व खोली माली गांव के लिए आगे आए MLA, विधायक निधि से बनवाएंगे सड़क - उत्तराखंड न्यूज

डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने विधायक निधि से किल्टा व खोली माली गांव में सड़क निर्माण की बात कही है.

berinag
विशन सिंह चुफाल ने किया अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा

By

Published : Feb 3, 2021, 12:54 PM IST

बेरीनाग:डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल अपने विधानसभा में क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर गांव-गांव भ्रमण कार्यक्रम चला रहे हैं. क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण के लिए विधायक ने भांतड़, कुकरौली, धिंगतड़, टोपराधार, किमल्टा व खोली गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किमल्टा व खोली गांव को मोटर सड़क से जोड़ने की घोषणा की.

पढ़ें-दुर्मी ताल का CM त्रिवेंद्र करेंगे निरीक्षण, 1971 में भूस्खलन से पहुंचा था नुकसान

विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि वह जल्द ही अपने विधायक निधि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराएंगे. उन्होंने भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और शीघ्र निस्तारण का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने डीडीहाट वेल फिल्ट्रेशन पेयजल योजना की भांतड़ में निर्माणाधीन टैंक के कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया. वहीं, कार्यदायी संस्था जल निगम को अविलंब कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details