उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में देवेंद्र यादव ने लगाई चौपाल, शनिवार से करेंगे 'गांव-गांव कांग्रेस' अभियान की शुरुआत - Devendra Yadav participates in chaupal

अपने पांच दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव आज पिथौरागढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और स्थानीयों के साथ चौपाल लगाई, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाया.

devendra yadav highlights failure of bjp government
पिथौरागढ़ में देवेंद्र यादव ने लगाई चौपाल

By

Published : Nov 12, 2021, 10:20 PM IST

पिथौरागढ़: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पिथौरागढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संग बैठक की और उन्हें चुनावी टिप्स भी दिये. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार को एक्सपोज करना है तो कांग्रेस के प्रत्येक बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर देश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं से रूबरू करना होगा. वहीं, उन्होंने लोहाघाट से 'गांव-गांव कांग्रेस' अभियान की शुरुआत की.

देवेंद्र यादव 5 दिनों के उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज वो पिथौरागढ़ पहुंचे. प्रदेश प्रभारी का गुरना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और रैली निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली. यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित बेरोजगार चौपाल में भी उन्होंने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही रवैय्ये पर उतर आई है. सोशल मीडिया के जरिये सच सामने लाने वालों पर फर्जी मुकदमें लादकर कोड़े बरसा रही है.

उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता बीजेपी को इसका माकूल जवाब देगी. वहीं, चंपावत में भी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली.

पढ़ें:2022 का ब्लूप्रिंट: BJP 'घर-घर' तो कांग्रेस ने 'गांव-गांव' जाने का बनाया खाका, इस तरह करेंगे फतह

बैठक में देवेंद्र यादव ने युवाओं और महिलाओं के साथ चौपाल की. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार की नाकामियों को बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा वर्ग का सबसे बड़ा अहम रोल होगा. युवा अपने मतों से भारतीय जनता पार्टी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी.

गौरतलब है कि 'गांव-गांव कांग्रेस' अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर को हुई थी. जिसका दूसरा चरण शुरू कल 13 नवंबर पिथौरागढ़ के डीडीहाट से होनी है. 670 कांग्रेस नेता अलग-अलग ग्राम पंचायतों और गांवों में रात्रि विश्राम कर महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर कांग्रेस की नीतियों को बताएंगे. इसके अलावा बीजेपी सरकार की नाकामियों को भी गिनाएंगे. कांग्रेस के झंडे को भी लोगों के घरों पर भी लगाए जाने का कार्यक्रम है.

13, 14 और 15 नवंबर तक यह अभियान चलेगा. जिसकी शुरुआत 13 नवंबर को पिथौरागढ़ के डीडीहाट से शुरू होनी है. जबकि कपकोट के चौरा न्याय पंचायत मे 14 नवंबर को रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है. 14 नवंबर को ही कपकोट में पंडित जवाहरलाल नेहरू को देवेंद्र यादव श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही ग्रामीणों के साथ श्रमदान भी करेंगे. अंतिम दिन 15 नवंबर को अनासक्ति आश्रम कौसानी जाएंगे, जहां एक कार्यक्रम में प्रतिभाग के बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details