पिथौरागढ़:12 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने पिथौरागढ़ विकास भवन में प्रदर्शन किया. जिले भर के ग्राम प्रधानों का कहना है कि 1 जुलाई से सभी विकासखंडों में ग्राम प्रधान धरने पर बैठे थे. लेकिन शासन-प्रशासन ने उनसे किसी भी तरह की वार्ता नहीं की. जिसके बाद ग्राम प्रधान विकास भवन में धरना देने के मजबूर हैं. ग्राम प्रधानों ने शीघ्र मांगें नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पिथौरागढ़ के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्राम प्रधानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया. ग्राम प्रधानों ने प्रत्येक ग्राम पंचायत से कॉमन सर्विस सेंटर को ढाई हजार रुपये दिए जाने के आदेश का विरोध किया.