पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. दरअसल 2 जुलाई को मयंक सामंत निवासी टकाना, पिथौरागढ़ द्वारा साइबर सेल में तहरीर दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि ठगों ने घर बैठे ऑनलाइन काम देने के बहाने उससे 6,64663 लाख रुपये की ठगी की है.
आरोपियों ने घर बैठे काम करने का दिया था झांसा:पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसको एक मैसेज आया कि घर बैठे ऑनलाइन काम करने के लिए भेजी गई लिंक पर क्लिक करें. लिंक क्लिक करने पर बताया गया था कि ट्रेनिंग कैसे करनी हैं और ऑनलाइन काम कैसे करना है. उसके बाद पीड़ित द्वारा 200 रुपये एक व्यक्ति के खाते में जमा किए गए. जिसके बाद कमीशन के तौर पर पीड़ित के खाते में 90 रुपये आए. उसके वाद उसे ट्रेलीग्राम लिंक भेजा गया. पीड़ित ठगों के जाल में फंसता गया और कुल 6,64663 रुपये की ठगी का शिकार हो गया.