उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आर्मी के जवान से साइबर ठग ने की 1 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन धोखाधड़ी, इनामी आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार - pithoragarh crime news

Cyber Fraud ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिथौरागढ़ के सेना के एक जवान को झांसे में लेकर साइबर ठग ने एक लाख से ज्यादा की ठगी कर ली. पुलिस ने साइबर ठग को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया. Cyber thug arrested

Cyber thug arrested
पिथौरागढ़ समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2023, 10:06 AM IST

पिथौरागढ़: पुलिस ने आर्मी के जवान के साथ धोखाधड़ी कर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रेमपाल सिंह, निवासी आर्मी कैंप चर्मा, पिथौरागढ़ द्वारा थाना अस्कोट में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 104,980 (एक लाख चार हजार नौ सौ अस्सी रुपये) की ठगी कर ली गई है.

आर्मी जवान के साथ धोखाधड़ी: पीड़ित के तहरीर के आधार पर थाना अस्कोट में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध 420 IPC व 66 (D) IT Act के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया. पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में असीम मंडल पुत्र रेखाल मंडल, निवासी छेकाती गेघाट थाना राईघाटा जिला नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल को उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर ₹10,000 का इनाम घोषित किया था.
ये भी पढ़ें:Cyber Fraud: मल्टीनेशनल रेस्टोरेंट कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर हल्द्वानी के शख्स से ठगी, लगाया 20 लाख का चूना

आर्मी जवान से ठगी करने वाला गिरफ्तार: आरोपी को पश्चिम बंगाल से पिथौरागढ़ लाकर न्यायालय में पेश किया गया. वहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा है. पुलिस ने लोगों से साइबर क्राइम को लेकर सावधान रहने की अपील की. पुलिस का कहना है कि अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को ना खोलें, नहीं तो उसके साथ धोखाधड़ी हो सकती है. साथी अनजान व्यक्ति सिर्फ पैसा संबंधी कोई भी लेनदेन ना करे. ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे कि समय रहते साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरीद चुके थे मकान और गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details