उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आत्मदाह करने पत्नी के साथ PWD ऑफिस पहुंचा ठेकेदार, पुलिस ने समझा बुझाकर कराया शांत - बेरीनाग ताजा समाचार

लोनिवि द्वारा 2 साल से निर्माण कार्य का भुगतान ना करने पर ठेकेदार भगवत भौर्याल अपनी पत्नी के साथ लोनिवि ऑफिस आत्मदाह करने पहुंचे. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मानमनोवल कर उन्हें मनाया. वहीं, लोनिवि ने शीघ्र भुगतान करने की बात कही है.

Bhagwat Bhauryal
भगवत भौर्याल

By

Published : Jul 19, 2022, 9:11 AM IST

बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग में ठेकेदार भगवत भौर्याल सोमवार सुबह पेट्रोल लेकर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में अपनी पत्नी रेखा भौर्याल से साथ आत्मदाह करने पहुंचे. मौके पर पहले से मौजूद बेरीनाग थानाध्यक्ष हेम चन्द्र तिवारी ने पेट्रोल की बोतल को अपने कब्जे में लिया और भगवत को समझाने का प्रयास किया.

इस दौरान भगवत भौर्याल और पत्नी ने लोनिवि के सहायक अभियंता संजीव भट्ट और अवर अभियंता को जमकर खरी खोटी सुनाई. साथ ही पूर्व में तैनात सहायक अभियंता संजय वर्मा पर भुगतान ना करने का आरोप लगाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इस दौरान सहायक अभियंता संजीव भट्ट ने शीघ्र भुगतान की कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः धरती के भगवान बने हैवान! डॉक्टरों पर प्रसूता संग मारपीट का आरोप, नवजात की मौत

वहीं, पुलिस और एलआईयू के अधिकारियों ने भगवत भौर्याल को समझाया, तब जाकर उन्होंने आत्मदाह का निर्णय वापस लिया. इस दौरान ठेकेदार ने अधिशासी अभियंता को पत्र देकर 22 जुलाई तक भुगतान नहीं होने पर परिवार सहित सामूहिक रूप से लोनिवि कार्यालय में आंदोलन करने की चेतावनी दी.

ये है मामलाः 2 साल पहले ठेकेदार भगवत भौर्याल ने लोनिवि के तहत दौलीगाड़ पौषा मोटर मार्ग में 2 किलोमीटर का कार्य किया था. लेकिन 2 साल बाद भुगतान नहीं किया गया. इस पर एक सप्ताह पहले भगवत ने 18 जुलाई तक भुगतान नहीं करने पर लोनिवि कार्यालय में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. भगवत भौर्याल का 6 लाख रुपए का भुगतान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details