पिथौरागढ़:महिला चिकित्सालय में दो गर्भवती महिलाओं का समय पर इलाज न होने पर मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं, अब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को महिला चिकित्सालय की कार्यप्रणाली के विरोध में डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खराब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश की सरकार को कठघरे में खड़ा किया.
बता दें कि बीते दिनों जिला महिला चिकित्सालय में दो गर्भवती महिलाओं की मौत से अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले में जहां डीएम ने जांच के निर्देश दिेए हैं. वहीं अब विपक्षी कांग्रेस भी इसे मुद्दा बनाकर सड़कों पर उतर आए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में धरना देकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का कहना है कि महिला चिकित्सालय में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं, न ही आधुनिक मशीने हैं. जबकि रेडियोलॉजिस्ट जैसा महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली पड़ा है. जिस कारण जच्चा-बच्चा को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है.