उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: गर्भवती महिलाओं की मौत मामले पर भड़के कांग्रेसी, डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन - महिला चिकित्सालय

जिले के महिला चिकित्सालय में दो महिलाओं का सही तरीके से इलाज न होने पर उनकी मौत हो गई. जिसके बाद कांग्रेसियों ने चिकित्सालय की कार्यप्रणाली के विरोध में डीएम ऑफिस में जमकर प्रदर्शन किया.

congress protest
कांग्रेसियों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 10, 2019, 8:49 PM IST

पिथौरागढ़:महिला चिकित्सालय में दो गर्भवती महिलाओं का समय पर इलाज न होने पर मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं, अब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को महिला चिकित्सालय की कार्यप्रणाली के विरोध में डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खराब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश की सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

कांग्रेसियों का प्रदर्शन

बता दें कि बीते दिनों जिला महिला चिकित्सालय में दो गर्भवती महिलाओं की मौत से अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले में जहां डीएम ने जांच के निर्देश दिेए हैं. वहीं अब विपक्षी कांग्रेस भी इसे मुद्दा बनाकर सड़कों पर उतर आए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में धरना देकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का कहना है कि महिला चिकित्सालय में न तो पर्याप्त डॉक्टर हैं, न ही आधुनिक मशीने हैं. जबकि रेडियोलॉजिस्ट जैसा महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली पड़ा है. जिस कारण जच्चा-बच्चा को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है.

यह भी पढ़ें:श्राइन बोर्ड और स्लॉटर हाउस का संत समाज ने किया विरोध, CM से की तत्काल कार्रवाई की मांग

वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि महिला अस्पताल के स्टाफ का व्यवहार मरीजों के प्रति काफी गैरजिम्मेदार है. जिस कारण दो महिलाओं की मौत हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि गर्भवती महिलाओं की मौत के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही महिला चिकित्सालय में पर्याप्त स्टाफ भी तैनात किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details