उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jun 30, 2020, 8:31 PM IST

ETV Bharat / state

बेरीनागः त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले पर भड़के कांग्रेसी, दी आंदोलन की चेतावनी

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को सरकार बंद करने कि तैयारी में है, जिस पर कांग्रेस नेता भड़क उठे हैं.

Berinag
सरकार के पॉलटैक्निक कालेज बंद करने के आदेश के बाद कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को सरकार ने बंद करने का आदेश जारी किया है, जिस पर कांग्रेस के नेता भड़क उठे हैं. पूर्व विधायक नारायण राम आर्य के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता एसडीएम बीएस फोनिया से मिले, जहां उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद किए जाने के निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

वहीं, पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कहा कि भाजपा की सरकार क्षेत्र में कोई भी नया विकास कार्य नहीं कर पा रही है. कांग्रेस के शासनकाल में बने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को बंद करने का निर्णय लिया है, अगर सरकार ने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी.

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

पढ़े-देहरादून के होटलों में चीनियों की एंट्री बैन, होटल ऑनर्स एसोसिएशन का फैसला

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कि सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो अतिरिक्त ट्रेड खोलने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार ने घोषणा को ठंडे बस्ते में डाल दिया और अब पॉलिटेक्निक और आईटीआई कॉलेजों को बंद करने की तैयारी में लगी है. एक ओर पहाड़ों में सरकार रोजगार और पलायन रोकने की बात करती है और दूसरी और इस तरह का निर्णय ले रही है, यदि कॉलेज को जबरन बंद किया गया तो भाजपा सरकार के इस निर्णय को लेकर कांग्रेस गांव-गांव में जाकर आंदोलन करेगी.

पढ़े-भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत

इस दौरान ज्ञापन सौपने वालों में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक नवेलिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी, कांग्रेसी नेता मनोज सानी, हयात बाफिला, कैलाश राम सहित आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details