गंगोलीहाटः आगामी लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इसी को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने गंगोलीहाट में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रदीप टम्टा ने बीजेपी पर निशााना साधते हुए कहा कि आरएसएस और उससे जुड़े लोगों ने अंग्रेजों की गुलामी है. साथ ही कहा कि बीजेपी के किसी भी व्यक्ति को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनने का गौरव नहीं मिला है.
कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शुक्रवार को गंगोलीहाट में मोदी सरकार को जुमलेबाज करार देते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान कई लोगों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली. प्रदीप टम्टा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस वक्त देश आजादी की जंग लड़ रहा था, उस दौरान आरएसएस और उससे जुड़े हुए लोग अंग्रेजों की गुलामी कर रहे थे. आज भी पूरे देश में इस गौरव को पाने वाले कांग्रेस के ही लोग हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस उत्तराखंड के संदर्भ में बीके चतुर्वेदी कमेटी की रिपोर्ट पर ही आगे बढ़ाने और उसका काम करने के लिए तत्पर हैं. वो हिमालय राज्यों के लिए अलग से नीति बनाने के पक्षधर हैं. साथ ही कहा कि नारायण दत्त तिवारी को पीएम बनने का मौका नहीं मिला.