उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

RSS के लोग करते थे अंग्रेजों की गुलामी, कांग्रेस ने लड़ी थी आजादी की लड़ाई: प्रदीप टम्टा - पिथौरागढ़ खबर

कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस वक्त देश आजादी की जंग लड़ रहा था, उस दौरान आरएसएस और उससे जुड़े हुए लोग अंग्रेजों की गुलामी कर रहे थे. आज भी पूरे देश में इस गौरव को पाने वाले कांग्रेस के ही लोग हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा

By

Published : Apr 5, 2019, 7:43 PM IST

गंगोलीहाटः आगामी लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इसी को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने गंगोलीहाट में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रदीप टम्टा ने बीजेपी पर निशााना साधते हुए कहा कि आरएसएस और उससे जुड़े लोगों ने अंग्रेजों की गुलामी है. साथ ही कहा कि बीजेपी के किसी भी व्यक्ति को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनने का गौरव नहीं मिला है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा.


कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने शुक्रवार को गंगोलीहाट में मोदी सरकार को जुमलेबाज करार देते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान कई लोगों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली. प्रदीप टम्टा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस वक्त देश आजादी की जंग लड़ रहा था, उस दौरान आरएसएस और उससे जुड़े हुए लोग अंग्रेजों की गुलामी कर रहे थे. आज भी पूरे देश में इस गौरव को पाने वाले कांग्रेस के ही लोग हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस उत्तराखंड के संदर्भ में बीके चतुर्वेदी कमेटी की रिपोर्ट पर ही आगे बढ़ाने और उसका काम करने के लिए तत्पर हैं. वो हिमालय राज्यों के लिए अलग से नीति बनाने के पक्षधर हैं. साथ ही कहा कि नारायण दत्त तिवारी को पीएम बनने का मौका नहीं मिला.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंड: कल श्रीनगर में रैली करेंगे राहुल गांधी, आलू खरीदने में जुटे BJP कार्यकर्ता

वहीं, उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए के मोदी नेतृत्व वाली सरकार पूंजीपतियों की आमदनी बढ़ा रही है. दूसरी ओर गरीब लोग लगातार गरीब होते जा रहे हैं. टम्टा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर गरीब व्यक्ति की सालाना आय 12 हजार रुपये करना चाहती है. वो हर परिवार को 6 हजार रुपये प्रति महीने सत्ता में आने के बाद देगी. जिससे 5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा.


टम्टा ने कहा बीते 2014 में बीजेपी ने कई वादे किए थे, लेकिन उसमें एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. युवाओं को रोजगार देने के मामले में बीजेपी सरकार ने सफेद झूठ बोला है. युवा रोजगार न मिलने के कारण भटकने को मजबूर हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस सत्ता में आने के बाद युवाओं के लिए रोजगार और किसानों का ऋण माफ करने जैसे कदम उठाएगी. साथ ही निवेश को बढ़ाने के लिए नीति लाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details