पिथौरागढ़: जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी होने लगी है. चाइना बॉर्डर को जोड़ने वाली लिपुलेख रोड पर 3 फीट से अधिक बर्फ गिरने के चलते बंद हो गई (heavy snowfall in uttarakhand) है. बीआरओ रोड को खोलने में जुटी हुई है. वहीं हिमनगरी मुनस्यारी में भी बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद हो गया था, जिसे आज (गुरुवार 6 जनवरी) बीआरओ ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद खोल दिया है.
पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बंद हो गयी है, जिसे खोलने में बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके अलावा चाइना बॉर्डर के करीब बसे गुंजी, कूटी और नाबी गांव पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं.