उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने मृतक बच्चों के घर जाकर परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया भरोसा - मरने वाले बच्चों के परिवारों से मिले कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कुछ दिन पूर्व सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से मृतक पांच बच्चों के घर जाकर उनके माता-पिता और परिजनों से मुलाकात की.

berinag
berinag

By

Published : Jun 13, 2021, 11:11 AM IST

बेरीनाग:कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कुछ दिन पूर्व सरयू नदी में नहाने समय डूबने से मरने वाले पांच बच्चों के घर जाकर उनके माता-पिता और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने घटना पर दुख जताया. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया.

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और विधायक मीना गंगोला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से परिवारों की पूरी मदद की जाएगी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र शासन में रिपोर्ट भेजने को कहा है. जिससे परिवारों को मदद दी जा सकें. इस मौके पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री के सामने परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और बच्चों के मौत के बाद हालात खराब होने की बात कहीं. ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र मदद करने की अपील की.

हर संभव मदद का दिया भरोसा.

पढ़ें:मसूरी में बरसे बदरा, मौसम हुआ सुहाना

कैबिनेट मंत्री हुए भावुक

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल मृतकों के माता-पिता की हालत को देखकर भावुक हो गए. उनकी आंखे भी नम हो गई. जिससे मौके पर मौजूद और लोग भी भावुक हो गए.
नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाये-प्रशासन

कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने बरसात के मौसम को देखते हुए नदी-नाले और खतरे की जगह पर शीघ्र चेतावनी बोर्ड लगाने की बात कहीं है. साथ ही घटनास्थल पर चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ नदी किनारे रहने वाले लोगों को नदी में न नहाने और बच्चों को नदी में न जाने के लिए जागरूक करने के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details