बेरीनाग:कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कुछ दिन पूर्व सरयू नदी में नहाने समय डूबने से मरने वाले पांच बच्चों के घर जाकर उनके माता-पिता और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने घटना पर दुख जताया. साथ ही कैबिनेट मंत्री ने इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया.
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और विधायक मीना गंगोला ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से परिवारों की पूरी मदद की जाएगी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र शासन में रिपोर्ट भेजने को कहा है. जिससे परिवारों को मदद दी जा सकें. इस मौके पर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री के सामने परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने और बच्चों के मौत के बाद हालात खराब होने की बात कहीं. ग्रामीणों ने सरकार से शीघ्र मदद करने की अपील की.