बेरीनाग: उत्तराखंड परिवहन निगम की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. कभी बीच रास्तें में खराब होना तो कभी चलते चलते टायर निकल जाना आम बात हो गई है. इसी कड़ी में टनकपुर से बेरीनाग आ रही बस अचानक बेरी नाग बाजार में खराब हो गई. बस खराब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते यात्रियों में परिवहन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला.
पढ़ें:सीएम के आश्वासन के बाद भी परेशानी जस की तस, तहसील मुख्यालय में गरजे ग्रामीण
बता दें कि टनकपुर डीपों की बस प्रतिदिन 197 किलोमीटर की दूरी तय बेरीनाग पहुंचती है. जोकि इस रूट पर चलने वाली एकमात्र बस है. महज ढाई लाख किलोमीटर चली बस के खराब होने से यात्रियों में खासा आक्रोश देखने को मिला. जिसके बाद चालक और परिचालक ने बस को ठीक करने की कोशिश की. लेकिन बस ठीक नहीं हुई.
पढ़ें:हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्री गुरुद्वारा कमेटी की इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी परेशानी
वहीं, वाहन चालक का कहना है कि तनीकी खराबी के कारण बस चल नहीं पा रही है. परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस के खराब होने की जानकारी दे दी गई है.