उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में BRO कर्मचारी 6 दिन से लापता, परिजनों का DM ऑफिस में प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में बीआरओ में अस्थाई टिप्पर चालक 6 दिन से लापता है. परिजनों ने उसे ढूंढने की मांग करते हुए डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया.

पिथौरागढ़ में BRO कर्मचारी 6 दिन से लापता
पिथौरागढ़ में BRO कर्मचारी 6 दिन से लापता

By

Published : Sep 9, 2021, 5:11 PM IST

पिथौरागढ़:अस्कोट में बीआरओ में तैनात संतोष कुमार बीते 6 दिनों से लापता हैं. पुलिस द्वारा संतोष कुमार की तलाश नहीं किए जाने से नाराज परिजनों ने डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. परिजनों का कहना है कि लापता होने की रिपोर्ट अस्कोट थाने में दर्ज है, लेकिन पुलिस गंभीर प्रयास नहीं कर रही है. परिजनों का आरोप है कि संतोष मामले में पड़ोस में रहने वाले एक शख्स की पत्नी की भूमिका संदिग्ध है.

पिथौरागढ़ के अस्कोट में बीआरओ में कार्यरत अस्थाई टिप्पर चालक 4 सितंबर से लापता है. लापता संतोष कुमार को खोजने के लिए परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई. परिजनों का कहना है कि संतोष 4 सितंबर की सुबह घर का कूड़ा फेंकने गया था. जिसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया.

पढ़ें: उत्तराखंड में सियासी समीकरण बदल सकते हैं हरक सिंह रावत, क्या दोहराएंगे इतिहास

संतोष का फोन नहीं मिलने पर 5 सितंबर को अस्कोट थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जल्द से जल्द लापता संतोष को ढूंढने की मांग की है. वहीं पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने जल्द ही लापता संतोष कुमार का पता लगाने का परिजनों को आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details