उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दैवीय आपदा: एक महीने बाद खुला जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग, यातायात सुचारू - latest hindi news

जौलजीबी-मुनस्यारी मोटरमार्ग एक महीने बाद छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. दैवीय आपदा के चलते इस मार्ग में बीआरओ के दो बड़े पुल जमींदोज हो गए थे. साथ ही कई स्थानों पर भारी लैंडस्लाइड के चलते मार्ग बंद था.

pithoragarh
एक महीने बाद खुला जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग

By

Published : Aug 19, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 2:25 PM IST

पिथौरागढ़: करीब एक महीने की मशक्कत के बाद आखिरकार बीआरओ ने जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर यातायात सुचारू करने की तैयारी कर ली है. फिलहाल, इस रोड को छोटे वाहनों के लिए खोला गया है. वहीं, बीते दिनों इलाके में बादल फटने के बाद ये अहम सड़क जगह-जगह टूट गई थी. जिस कारण 10 हजार से अधिक की आबादी को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी.

एक महीने बाद खुला जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग

पढ़ें-हादसा को दावत देती बदहाल सड़क, दिक्कतों से दो-चार होते लोग

सड़क की हालत इस कदर खस्ताहाल थी कि बीआरओ को इसे ठीक करने में एक महीने का वक्त लगा. वहीं, जौलजीबी-मुनस्यारी मोटरमार्ग में बीआरओ ने बीते दिनों लुमती और चामी के बीच एक बैली ब्रिज तैयार कर लिया था. जबकि, कुरकुटिया के पास बैली ब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.

साथ ही प्रशासन ने बर्निया गांव से होते हुए मुनस्यारी के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार कर लिया है. फिलहाल, अभी सड़क को सिर्फ छोटे वाहनों के लिए खोला गया है. ऐसे में इस सड़क पर यातायात बहाल होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details