उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: पिथौरागढ़ में प्रत्याशी के मैदान छोड़ने की खबर पर BJP ने दी सफाई - पिथौरागढ़ न्यूज

पिथौरागढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी नेहा बोरा के चुनाव न लड़ने की खबर को पार्टी ने खारिज किया है. पार्टी का कहना है कि मीडिया में गलत खबरें चल रही है.

पिथौरागढ़

By

Published : Oct 30, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 12:03 AM IST

पिथौरागढ़:जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार नेहा बोरा के मैदान छोड़ने की खबरों को बीजेपी ने सिरे से खारिज किया है. मामले पर पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया का कहना है कि नेहा बोरा बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी हैं और उन्होंने चुनाव ना लड़ने की ऐसी कोई बात पार्टी से नहीं कही है. ऐसे में जो खबरें मीडिया चला रहा है वो पूरी तरह भ्रामक है.

पिथौरागढ़ जिला पंचायत में भले ही बीजेपी ने सीटें ज्यादा जीती हो, लेकिन अध्यक्ष का पद उनके लिए टेडी खीर बना हुआ है. अधिकृत उम्मीदवार नेहा बोरा के चुनावी मैदान छोड़ने की खबरों के बाद बीजेपी सकते में है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बुधवार को पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई.

बीजेपी ने नेहा बोरा के मैदान छोड़ने की खबरों को बताया बेबुनियाद.

ये भी पढ़ेंःप्रकाश पंत की पत्नी को टिकट देने पर कांग्रेस का हमला, कहा- सहानुभूति पर वोट चाहती है BJP

इस बैठक से प्रत्याशी नेहा बोरा नदारद दिखीं. वहीं, उनके ससुर बैठक में मौजूद रहे. नेहा बोरा के ससुर हीरा सिंह बोरा का कहना है कि उनकी बहू और बेटे बच्चे का इलाज कराने के लिए हल्द्वानी गए हैं और चुनाव न लड़ने की खबर पूरी तरह बेबुनियाद है. बैठक में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के दो जिला पंचायत सदस्यों ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. ऐसे में नेहा बोरा बैकफुट में आती हैं, तो वहीं बीजेपी हाईकमान उन नामों पर भी विचार कर सकता है.

Last Updated : Oct 31, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details