पिथौरागढ़: लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय को कैंपस में तब्दील किए जाने के बाद सियासत गर्म हो गई है. अब बीजेपी का संगठन कैंपस के पक्ष में खुलकर सामने आ गया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र वल्दिया का कहना है कि कैंपस बनने के बाद छात्रों के साथ ही शिक्षण और गैर शिक्षण कार्यों के कर्मचारियों के हितों को पूरा ख्याल रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कैंपस बनने का विरोध भाजपा विरोधी ताकतें कर रही हैं.
पिथौरागढ़ महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा मिलने पर जिले के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और छात्र संगठन विरोध जता रहे हैं और कैंपस की जगह यूनिवर्सिटी की मांग कर रहे हैं. संगठनों का कहना है कि महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा मिलने पर सीमित छात्रों को ही प्रवेश मिल पाएगा. जिससे सीमांत जिले के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पलायन को मजबूर होना पड़ेगा.