उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों का किया चालान - Berinag news

बेरीनाग पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन वाहनों का चालान किया. वहीं, बाजारों में सामाजिक दूरी बनाकर सामान की खरीदारी करने की अपील की.

बेरीनाग न्यूज
बेरीनाग पुलिस

By

Published : May 25, 2020, 6:15 PM IST

बेरीनाग: लॉकडाउन 4.0 में पिथौरागढ़ को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है. वहीं बेरीनाग पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त हो गई है. एसआई कंचन कैड़ा ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो दर्जन वाहन चालकों का चालान किया. साथ ही जुर्माना भी वसूला है. इसके अलावा सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले पांच दुकानों का चालान भी किया.

बेरीनाग पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. बेरीनाग पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे छोटे बच्चे को घर जाने को कहा. साथ ही परिजनों को कार्रवाई की चेतावनी दी. बेरीनगा बाजार में बच्चे और बुजुर्ग लोगों को न आने की अपील की है.

पढ़ें: थराली में कोरोना का एक और केस मिला, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 330

सोमवार को पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण बाजार में कम लोग घुमते हुए दिखाई दिए. नायब तहसीलदार पंकज चंदोला ने बिना बेवजह बाजार में घुमने और चार बजे के बाद बिना पास के दिखने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details