बेरीनाग: लॉकडाउन 4.0 में पिथौरागढ़ को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है. वहीं बेरीनाग पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त हो गई है. एसआई कंचन कैड़ा ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दो दर्जन वाहन चालकों का चालान किया. साथ ही जुर्माना भी वसूला है. इसके अलावा सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले पांच दुकानों का चालान भी किया.
बेरीनाग पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. बेरीनाग पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे छोटे बच्चे को घर जाने को कहा. साथ ही परिजनों को कार्रवाई की चेतावनी दी. बेरीनगा बाजार में बच्चे और बुजुर्ग लोगों को न आने की अपील की है.