बेरीनागःसरकारी धन का दुरुपयोग निर्माण कार्य में कैसे होता है, इसकी बानगी कोटमन्या-पांखू-थल मोटर मार्ग पर देखने को मिल रहा है. जहां पर लोक निर्माण विभाग, सड़क की मरम्मत के लिए 1 करोड़ 40 लाख की धनराशी खर्च कर रहा है, लेकिन मानकों को जमकर ठेंगा दिखा रहा है. आलम तो देखिए रेत की जगह मिट्टी मिलाई जा रही है. वहीं, घटिया निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष ने काम रुकवा दिया है.
दरअसल, शुक्रवार को ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज कार्की कोटमन्या पांखू-थल मार्ग से होकर जा रहे थे. तभी उन्हें निर्माण कार्य में बजरी की जगह में मिट्टी का इस्तेमाल होता दिखा. जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद मजदूरों को मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करने को कहा. साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की. इतना ही नहीं कोई सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं होने पर रोष जताया.
ये भी पढ़ेंःहड़ताली कर्मचारियों में नहीं कोरोना का डर, लाख हिदायतों के बाद भी धरने पर डटे
वहीं, घटिया काम होने की सूचना पुगराऊ घाटी विकास समिति के पदाधिकारियों तक पहुंची. जिसके बाद समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह बृजवाल और सचिव लक्ष्मण सिंह कार्की समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे बीते कई सालों से सड़क को दुरुस्त करने के लिए शासन-प्रशासन से मांग कर चुके हैं. आखिर में काम भी हुआ तो उसमें भी लीपापोती की जा रही है.