उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग 14 घंटे से बंद, खोलने में PWD नाकाम - लोक निर्माण विभाग बेरीनाग

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग सेराघाट के निकट जोलियाखेत के पास चट्टान दरकने से बाधित हो गया है. 14 घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग नहीं खुला है. लोनिवि की लापरवाही देखने को मिल रही है.

Almora-Seraghat-Berinag road blocked
Almora-Seraghat-Berinag road blocked

By

Published : Jun 21, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 8:37 AM IST

बेरीनाग:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-​व्यस्त हो गया है. पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग (Almora-Seraghat-Berinag road) सेराघाट के निकट जोलियाखेत के पास चट्टान दरकने से बाधित हो गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गंगोलीहाट के प्रभारी एसडीएम अभय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष सुशील जोशी मौके पर पहुंचे.

उन्होंने इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) (लोनिवि) को दी और मौके पर जेसीबी मशीन मंगवाई.

अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग 14 घंटे से बंद.

लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे और बोल्डर हटाने का काम शुरू किया. लेकिन भारी बोल्डर होने के कारण जेसीबी मशीनों से बोल्डर नहीं हटाए जा सके. इस कारण मार्ग में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.

आपको बता दें कि, अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग करीब 14 घंटे से बंद पड़ा हुआ है. जेसीबी के बाद से अभी तक कोई भी सरकारी मशीनरी बाधित मार्ग में नहीं पहुंची है. इससे लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही साफ देखने को मिल रही है. मार्ग बाधित होने से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालकों के लिए खाने-पीने और रहने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है.

बताया जा रहा है कि, मार्ग बाधित होने से दोनों ओर करीब 100 वाहन फंसे हुए हैं. कई वाहन चालक रातभर अपनी गाड़ियों में ही सोए, तो कुछ वाहन चालकों की मदद स्थानीय लोगों ने की.

प्रशासन ने आज दोपहर तक इस मार्ग से लोगों से नहीं आने की अपील की है. एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मार्ग को शीघ्र खोला जाएगा.


बाल-बाल बचे वाहन सवार

हल्द्वानी से बेरीनाग को दो मैक्स जीप सवारी आ रही थी. सेराघाट के निकट जोलियाखेत के पास चट्टान दरकने से कुछ दूरी पर टैक्सी चालकों ने पहाड़ी से पत्थरों को गिरता हुआ देखा. टैक्सी चालकों ने वहां से मैक्स जीप वाहनों को रोक कर पीछे किया. देखते ही देखते भरभराकर पहाड़ी दरक गई.

14 घंटे बाद भी लोक निर्माण विभाग की सुस्ती

अल्मोड़ा-सेराघाट-बेरीनाग मार्ग खोलने में लोनिवि की लापरवाही देखने को मिली है. 14 घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग खोलने के लिए मशीनें नहीं लगाई गई हैं. फंसे वाहन चालक भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं. लोनिवि की लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला है.

पढ़ें:अल्मोड़ा में बारिश का कहर, NH-309B सहित कई सड़कें बंद

पिथौरागढ़-गंगोलीहाट को जोड़ने वाले सभी मार्ग बंद

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला घाट टनकपुर-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पिछले पांच दिनों से कई स्थानों पर मलबा आने से बंद पड़ा है. वहीं, पिथौरागढ़-धारचूला-मुनस्यारी के लोग पिछले पांच दिनों ने मुवानी-थल-बेरीनाग से होकर अल्मोड़ा हल्द्वानी को जा रहे थे. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंगोलीहाट से पिथौरागढ़ और हल्द्वानी को जाने वाले सभी मार्ग बंद हो गये हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के अधिकांश मार्ग बंद हो गये हैं.

Last Updated : Jun 21, 2021, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details