पिथौरागढ़: कोरोना संकट को देखते हुए पिथौरागढ़ स्वास्थ्य विभाग में 44 नई नियुक्तियां की गई हैं. विभाग ने ये सभी नियुक्तियां लखनऊ की एक आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए की है. विभाग पर आरोप हैं कि जिन लोगों को तैनाती दी गई है, उनमें अधिकांश लोग स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों के सगे रिश्तेदार हैं. वहीं विभाग की मानें तो उन्होनें उसी एजेंसी से भर्तियां कराई हैं, जो ऊपरी स्तर पर तय थी.
विभाग ने बीते दिनों आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिए कुल 44 पदों पर नियुक्तियां की हैं. लेकिन इन नियुक्तियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एवीएसएम सिक्योरिटी एंड आउट सोर्सिंग सर्विस के तहत की गई ये नियुक्तियां अब स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बन रही है. विभाग ने इस एजेंसी के जरिए एनएचएम में स्टाफ नर्स, आशा प्रोग्राम, काउंसलर सहित डाटा ऑपरेटर के लिए कुल 14 पदों पर तैनाती दी है. जबकि कोरोना संकट से निपटने के लिए 30 पदों पर नए लोगों को तैनाती दी है. आउटसोर्सिंग के जरिए जहां एनएचएम में 31 मार्च 2021 तक तैनाती है. वहीं कोरोना संकट के काम करने वालों को 81 दिनों के लिए रखा गया है.