पौड़ी : लॉकडाउन के बीच अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पौड़ी के डीएम से मुलाकात कर निजी स्कूलों की ओर से ट्यूशन के नाम पर फीस वसूलने के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा है. जिसमें लॉकडाउन में सभी घर की बिजली और पानी के बिल देने में असमर्थ हैं. साथ ही सरकार से तीन महीने के बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग की है.
कांग्रेस युवा मोर्चा ने जनसमस्याओं को लेकर पौड़ी के डीएम से मुलाकात की. इस दौरान मांग की है कि निजी संस्थान ट्यूशन के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. जिसके खिलाफ सरकार और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करना चाहिए. इतना ही नहीं निजी स्कूलों की ओर से लगातार एसएमएस के जरिए भी अभिभावकों पर दबाव डाला जा रहा है.