श्रीनगर: पौड़ी जनपद पैठाणी क्षेत्र में चार दिसंबर को युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवती को भी ढूंढ लिया है, मामले में युवती के परिजनों ने थाना पैठाणी में शिकायत दर्ज करवाई थी.
मामले में उपनिरीक्षक दीपका ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 4 दिसंबर को पैठाणी थाना में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इस बीच पुलिस ने सौठ गांव के निवासी मनोज पुत्र दयाल सिंह को जितोली पुल पैठाणी के पास गिरफ्तार किया है.