श्रीनगर:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने राखी बांध कर रक्षाबंधन के त्योहार का आगाज किया. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने महिलाओं को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वचन दिया. उन्होंने महिलाओं से कहा कि प्रदेश के हर गांव को अच्छे अस्पताल तक जोड़ा जाएगा. गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अस्पताल तक लाया और ले जाया जाएगा.
बता दें कि, श्रीनगर में एक दिवसीय महिला शक्ति सम्मेलन में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से सार्वजनिक रक्षाबंधन कार्यक्रम रखा था. इसमें महिलाएं दूर-दराज से कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने भी मंत्री धन सिंह रावत को राखी बांधी. कार्यक्रम में जहां महिलाओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में राखी बांधी वहीं, विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भी कार्यक्रम में चर्चा की गई. इस दौरान महिलाओं को चुनाव में आगे रहने की अपील भी की गई.