उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राखी पर 'भैया धन सिंह' को मिला बहनों से तोहफा, 300 महिलाओं ने ली BJP की आजीवन सदस्यता - स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह को महिलाओं ने बांधी राखी

श्रीनगर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को महिलाओं ने राखी बांध कर रक्षाबंधन के त्योहार का आगाज किया. मंत्री धन सिंह रावत ने महिलाओं को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वचन दिया. इस कार्यक्रम में 300 महिलाओं ने बीजेपी की आजीवन सदस्यता ली.

Women tied rakhi to Health Minister
Women tied rakhi to Health Minister

By

Published : Aug 20, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 2:07 PM IST

श्रीनगर:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने राखी बांध कर रक्षाबंधन के त्योहार का आगाज किया. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने महिलाओं को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वचन दिया. उन्होंने महिलाओं से कहा कि प्रदेश के हर गांव को अच्छे अस्पताल तक जोड़ा जाएगा. गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अस्पताल तक लाया और ले जाया जाएगा.

बता दें कि, श्रीनगर में एक दिवसीय महिला शक्ति सम्मेलन में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से सार्वजनिक रक्षाबंधन कार्यक्रम रखा था. इसमें महिलाएं दूर-दराज से कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने भी मंत्री धन सिंह रावत को राखी बांधी. कार्यक्रम में जहां महिलाओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में राखी बांधी वहीं, विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर भी कार्यक्रम में चर्चा की गई. इस दौरान महिलाओं को चुनाव में आगे रहने की अपील भी की गई.

राखी के बहाने धन सिंह ने BJP को किया मजबूत.

सार्वजनिक रक्षाबंधन कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाओं ने भाजपा की आजीवन सदस्यता ली. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वे कोरोना काल में जितनी जगह जा सकते थे वहां गए हैं. जनता का सुख-दुख सुना और श्रीनगर की पानी, एनआईटी की सबसे बड़ी समस्या दूर हुई. मंत्री ने बताया कि वे श्रीनगर में मरीन ड्राइव बनाने के कर्तव्यनिष्ठ प्लान को भारत सरकार की मंजूरी मिल चुकी है. जल्द इस पर भी कार्य किया जाएगा. उन्होंने श्रीनगर में ठंडी सड़क नाम से बाईपास बनाने पर फिर एक बार जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य को जल्द शुरू करवाया जाएगा.

पढ़ें: बहनों ने 'भैया धामी' को बांधा रक्षा सूत्र, मिला फ्री बस सेवा का तोहफा

उन्होंने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाया जा रहा है. जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने श्रीनगर आएंगे.

Last Updated : Aug 20, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details