उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगरः घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - Srinagar Leopard

इलाके में गुलदार के हमले नहीं थम रहे हैं. आए दिन ग्रामीणों को गुलदार निशाना बना रहा है. गुलदार द्वारा एक महिला को शिकार बनाने से परिसर में दहशत का माहौल है.

srinagar garhwal
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 10, 2020, 9:35 AM IST

श्रीनगर:पर्वतीय क्षेत्र में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूरे प्रदेश में गुलदार आबादी वाले इलाकों में घुस रहे हैं, जिसमें मानव और गुलदारों के संघर्ष की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. ताजा मामला श्रीनगर से सटे धारी गांव का है जहां गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बनाया है. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकले से कतरा रहे हैं.

गौर हो कि इलाके में यह गुलदार के हमले की पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व में भी गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था. ताजा घटनाक्रम के अनुसार कल्पेस्वर देवी (52) रोजाना की तरह गांव से सटे जंगल में घास काटने गई थी, लेकिन देर शाम तक जब कल्पेस्वरी देवी घर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी.

पढ़ें-एनसीआरबी की रिपोर्ट : 2018 में हर दिन औसतन 80 हत्याएं और 91 बलात्कार

ग्रामीण महिला की खोजबीन करते हुए जब जंगल में पहुंचे तो उन्हें वहां महिला का शव बरामद हुआ, जिसे गुलदार ने निवाला बनाया था.वहीं घटना से पूरे गांव में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है. वहीं पिछले एक माह से श्रीनगर के डांग ,भक्तयाना,शक्ति बिहार मुहल्ले में भी गुलदार कई बार सीसीटीवी में कैद हो चुका हैं, लेकिन घटना के बाद भी वन विभाग नींद से नहीं जागा है और इलाके में पिंजरे नहीं लगाए गए हैं, जबकि स्थानीय लोग वन महकमे से सुरक्षा की गुहार लगाते थक चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details