उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग में भर-भराकर गिरा दो मंजिला मकान, एक महिला की मौत

देवप्रयाग के रामपुर श्यामपुर तोक के घटोल गांव में एक मकान गिरने से दो महिलाएं उसमें दब गईं. एक महिला को मलबे से सकुशल निकाल लिया गया. महिला की मां को कई घंटे बाद मलबे से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

By

Published : May 28, 2020, 7:37 AM IST

Updated : May 28, 2020, 10:33 AM IST

srinagar news
मकान गिरा

श्रीनगर: देवप्रयाग के रामपुर-श्यामपुर तोक के घटोल गांव में दो मंजिला मकान भर भराकर गिर गया. इस घटना में दो महिलाएं मलबे के नीचे दब गईं. एक महिला को मलबे से सकुशल निकाल लिया गया. हालांकि महिला की मां को नहीं बचाया जा सका. मलबे से कई घंटे बाद उसका शव निकाला जा सका. मकान गिरने की घटना सुबह 4 बजे हुई.

मकान ढहने से दो महिलाएं दबीं, एक की मौत.

जानकारी के मुताबिक, देवप्रयाग के रामपुर श्यामपुर तोक के घटोल गांव में एक मकान तड़के 4 बजे अचानक से गिर गया. इसमें नकटी देवी (80) और उनकी बेटी पीताम्बरी देवी (48) दब गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीताम्बरी देवी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जबकि बुजुर्ग महिला नकटी देवी का शव भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःबिजली के तार टकराने से वनों में लग रही आग, अलर्ट पर वन विभाग

वहीं, थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि घटना तड़के 4 बजे की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स बचाव कार्य में जुटा गई थी. मकान गांव के बीच में होने के कारण मलबा तसलों से निकालना पड़ा.

Last Updated : May 28, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details