श्रीनगर: पिछले 8 महीने से तोता घाटी में बड़े वाहनों का परिचालन बंद है. घाटी में सिर्फ छोटे वाहनों का संचालन हो रहा है. वहीं, बड़े वाहन जैसे बस, ट्रक अभी भी ऋषिकेश नरेंद्रनगर टिहरी से होते हुए श्रीनगर आ रहे हैं. इससे मूल्यगांव, देवप्रयाग, बागवान, तीन धारा, बछेली खाल के लोगों को परेशानी हो रही है.
यातायात के लिए लोग बसों का सहारा लेते हैं, लेकिन पिछले 8 माह से इस रूट पर बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है. विभाग के इस पैच यानी कौड़ियाला से देवप्रयाग के लिए 147.47 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है. इसमें 112 करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं. सड़क की कुल लम्बाई 35 किलोमीटर है. यहां सबसे ज्यादा परेशानी तोता घाटी में सड़क चौड़ीकरण में दिक्कतें आ रही हैं. एक बार रोड कटिंग के दौरान पूरी सड़क ही नदी में समा गई. फिर एक बार चट्टानों को काट कर रास्ता बनाया गया, जो लगभग 6 मीटर चौड़ा है.
ये भी पढ़ें:आज रात रहें सावधान ! पहाड़ों में बर्फबारी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड