उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग में हुआ 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान - Corona virus

देवप्रयाग में व्यापार सभा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से चिकित्सक, पुलिस, सफाई कर्मी, तहसील कर्मी और पत्रकारों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया गया.

'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान
'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान

By

Published : Apr 30, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Apr 30, 2020, 11:33 AM IST

श्रीनगर:देवप्रयाग क्षेत्र में व्यापार सभा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सक, पुलिस, सफाई कर्मी, तहसील कर्मी और पत्रकारों का सम्मान किया गया. इस दौरान संघ सदस्यों ने कोरोना महामारी से लड़ने में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया.

'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान

बता दें कि देवप्रयाग के व्यापार सभा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मिलकर क्षेत्र के सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. इस दौरान तहसीलदार सब्बल सिंह कठैत, सीएचसी प्रभारी डॉ सतीश कुमार, थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत, ईओ बीएस बिष्ट सहित सभी विभागीय कर्मियों और सफाई कर्मियों को फूल माला, शॉल, मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए गए. व्यापार सभा की ओर से अध्यक्ष विनोद गोयल, मैचन्द रावत, कप्तान सिंह, विनोद जोशी, डॉ वीएस रावत, मोहित भट्ट, धीरेंद्र रावत, माधव पंचपुरी और नवीन ने सम्मानित किया.

पढ़ें-यादों में इरफानः नैनीताल से था खास रिश्ता, बच्चों को सिखाते थे थिएटर, ये इच्छा रह गई अधूरी

संघ की ओर से देवप्रयाग जिला प्रचारक मोहन, जिला सेवा प्रमुख भगवती, जिला संघ चालक सुरेश शास्त्री, जिला कार्यवाह राकेश टोडरिया, नगर कार्यवाहक शिवमूर्ति, प्रमोद टोडरिया, विनोद भट्ट, विष्णु नौटियाल आदि मौजूद थे. सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने लोगों द्वारा दिए गए सम्मान का आभार जताया.

Last Updated : Apr 30, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details