उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लिंक रोड की मरम्मत न होने पर ग्रामीण नाराज, PWD आफिस का घेराव कर ''रोड नहीं तो वोट नहीं'' का दिया नारा

श्रीनगर में सुनार और सिरनी गांव में 15 साल पुरानी लिंक रोड के सुधारीकरण और डामरीकरण को लेकर ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी कीर्तिनगर कार्यालय का घेराव किया है. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने पीडब्ल्यूडी बौराड़ी को आंतरिक सड़क ठीक करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 18, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 1:11 PM IST

लिंक रोड की मरम्मत न होने पर ग्रामीण नाराज

श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के सुनार और सिरनी गांव में 15 साल पुरानी लिंक रोड के सुधारीकरण और डामरीकरण को लेकर ग्रामीणों ने आप नेता गणेश भट्ट के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी कीर्तिनगर कार्यालय का घेराव किया. इसी बीच ग्रामीणों ने सर्वे और एलाइनमेंट के नाम पर मार्ग का काम लटकाने का आरोप लगाया है. तो वहीं, नई टिहरी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने 15 दिन के अंदर नई टिहरी की आंतरिक सड़क ठीक ना होने पर पीडब्ल्यूडी बौराड़ी के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की बात कही है.

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी:ग्रामीणों ने कहा कि सुनार और सिरनी गांव के ग्रामीण लंबे समय से गांव की कच्ची लिंक रोड के एलाइनमेंट और डामरीकरण की मांग करते आ रहे हैं. उक्त कच्ची रोड से स्थानीय विधायक 2 बार जा चुके हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर रोड नहीं बनी, तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा. साथ ही महिलाओं ने चेतावनी दी कि एक माह के भीतर अगर विभाग और स्थानीय शासन ने उक्त रोड के काम की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया, तो वे धरना प्रदर्शन शुरू करेंगी.
ये भी पढ़ें:लालकुआं रेलवे भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, 200 कच्चे पक्के मकान ध्वस्त, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात

नई टिहरी शहर की आंतरिक सड़कें बदहाल: शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग बौराड़ी के भ्रष्टाचार के कारण नई टिहरी शहर की आंतरिक सड़कें बदहाल हैं. जिससे रोज हादसे हो रहे हैं. ऐसे में पीड़ितों को मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं, प्रदेश महा मंत्री कांग्रेस विजेय गुनसोला और प्रदेश सचिव मुसर्रफ अली ने कहा कि लोक निर्माण विभाग बौराड़ी में 32% कमीशन लेता है. शहर की सड़कें बदहाल होने की वजह से लोग भारी परेशान हैं. वहीं, उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर कहा कि 40% कमीशन लेने वाली सरकार को जनता ने सबक सिखाया है. जल्द उत्तराखंड में भी जनता भाजपा को सबक सिखाने जा रही है.

अधिशाषी अभियंता डीपी आर्य ने कहा कि ग्रामीणों की मांगें जायज है और विभाग ने उक्त रोड के नवनिर्माण हेतु प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग देहरादून को वित्तीय स्वीकृति हेतु पत्र भेज दिया गया है. शासन स्तर पर स्वीकृत होते ही उक्त रोड का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान यशोदा देवी, बीना लिंगवाल, चंद्रकला बंगवाल, ग्राम प्रधान भल्ले गांव जयंती डंगवाल, सुभाष लिंगवाल, विजय सिंह, माधवानंद, जगत राम, आनंद प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:कॉर्बेट के ढेला रेंज में मजार और मंदिर पर चला 'पीला पंजा', कब्जा मुक्त हुई सरकारी जमीन

Last Updated : Jun 16, 2023, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details