कोटद्वारःपौड़ी के कोटद्वार में विद्युत स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. ग्रामीणों ने मंत्री हरक सिंह रावत को काले झंडे दिखाए. ग्रामीण आबादी के बीच कंचनपुरी में बन रहे ट्रेंचिंग ग्राउंड का विरोध कर रहे हैं. इस बीच मंत्री हरक सिंह भी ग्रामीणों से बात करने उनके बीच पहुंच गए.
सोमवार को कोटद्वार के मालन नदी के तट पर स्थित 33KV के विद्युत स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को हल्दुखाता कंचनपुरी के पास ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाए. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. ये सब देख मंत्री हरक सिंह का काफिला भी ग्रामीणों के पास आकर रुका और मंत्री हरक सिंह ने ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने मंत्री हरक सिंह रावत को आबादी के बीच कंचनपुरी में ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं बनाने के लिए कहा. जिस पर मंत्री हरक सिंह रावत ने दो टूक कहा कि ट्रेंचिंग ग्राउंड कहीं न कहीं तो बनना ही है. आप विरोध करो या न करो, मेरे हाथ में अब कुछ नहीं है.