कोटद्वार:लंगूरगाड़ नदी पर 25 लाख की लागत से एक पुल निर्माण किया जा रहा है, जिसका विरोध जुवा, भैड़गांव व बंगला के ग्रामीणों द्वारा पिछले 16 दिनों से किया जा रहा है. ग्रामीण लंगूरगाड़ नदी के तट पर 16 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि शासन-प्रशासन लंगूरगाड़ नदी पर एक रिजॉर्ट को फायदा पहुंचाने के लिए मोटर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
बता दें, जुवा,भैडगांव व बंगला के ग्रामीण पिछले 15 साल से गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए पुल की मांग करते आ रहे हैं. ऐसे में लोक निर्माण विभाग खंड दुगड्डा के द्वारा जिला योजना के तहत हनुमंती के समीप अमखोली गांव के नाम 25 लाख रुपए की लागत से लंगूरगाड़ नदी पर मोटर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल सिर्फ एक रिजॉर्ट को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया जा रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि ऊंची पहुंच रखने वाले लोगों के लिए जिला योजना के तहत 25 लाख रुपए की लागत से लंगूरगाड़ नदी पर पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है और जिस जगह पर पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है, उस जगह पर ना कोई सड़क है और ना ही कोई गांव. यह पुल सिर्फ नदी किनारे बने एक रिजॉर्ट को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया जा रहा है.