पौड़ी:सूबे की सरकार जल संवर्धन और लुप्त हो रहे प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. वहीं, दूसरी ओर पौड़ी के सतपुली के बंदूण ग्रामसभा के ग्रामीण इन दिनों अपने प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वो पिछले 4 महीनों से आंदोलन कर रहे थे. इधर कुछ समय रुकने के बाद पिछले डेढ़ हफ्ते से ग्रामीणों ने फिर से आंदोलन करना शुरू कर दिया है.
इस दौरान महिला ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज और जिला प्रशासन दोनों ही उनकी मांगों की उपेक्षा कर रहे हैं. आंदोलनरत महिलाओं का कहना है कि राज्य सरकार न तो सड़क निर्माण पर ध्यान दे रही है और न ही अन्य विकास कार्यों पर. ग्रामीण महिलाओं की मांग है कि गांव की सड़क का निर्माण प्राकृतिक जल स्रोत के नीचे से किया जाए, जिससे पानी की कमी से जूझ रहे लगभग 800 लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.