उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के शुरू हुआ आंदोलन, विधायक सतपाल महाराज पर उपेक्षा का आरोप - पौड़ी हिंदी समाचार

पौड़ी के सतपुली गांव के ग्रामीण इन दिनों प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है.

pauri
सतपुली गांव में आंदोलन कर रहे ग्रामीण

By

Published : Jan 23, 2020, 3:06 PM IST

पौड़ी:सूबे की सरकार जल संवर्धन और लुप्त हो रहे प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. वहीं, दूसरी ओर पौड़ी के सतपुली के बंदूण ग्रामसभा के ग्रामीण इन दिनों अपने प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वो पिछले 4 महीनों से आंदोलन कर रहे थे. इधर कुछ समय रुकने के बाद पिछले डेढ़ हफ्ते से ग्रामीणों ने फिर से आंदोलन करना शुरू कर दिया है.

सतपुली गांव में आंदोलन कर रहे ग्रामीण

इस दौरान महिला ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज और जिला प्रशासन दोनों ही उनकी मांगों की उपेक्षा कर रहे हैं. आंदोलनरत महिलाओं का कहना है कि राज्य सरकार न तो सड़क निर्माण पर ध्यान दे रही है और न ही अन्य विकास कार्यों पर. ग्रामीण महिलाओं की मांग है कि गांव की सड़क का निर्माण प्राकृतिक जल स्रोत के नीचे से किया जाए, जिससे पानी की कमी से जूझ रहे लगभग 800 लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: टिहरी: 10 दिनों से सड़क किनारे खड़ा है आंचल दूध का ATM वाहन

वहीं, ग्रामीण शांति देवी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज से गुहार लगाने के बाद भी उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्र में विकास के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज जब गांव को उनकी जरूरत है तो वे उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details