श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के नैथाणा रानीहाट के ग्रामीणों ने कीर्तिनगर तहसील कार्यालय में पहुंच कर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान रेलवे परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि इससे पहले भी ग्रामीण रानीहाट में आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन रेलवे कार्यस्थल के 100 मीटर की दूरी तक धरना प्रदर्शन पर रोक के चलते ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन में धरना दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि आरवीएनएल ने उनसे जितने वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. ग्रामीणों से बोला गया था कि उन्हें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के दौरान रोजगार दिया जाएगा. साथ में रेलवे स्टेशन का नाम श्रीनगर रेलवे स्टेशन से बदलकर रानीहाट नैथाणा रेलवे स्टेशन रखा जाना चाहिए. उनकी ये मांगें आज तक पूरी नहीं हुई हैं.