कोटद्वार: सिद्धबली बाबा मंदिर के वार्षिक अनुष्ठान समापन के दिन एकादशी कुंड के समीप बाबा के मंडाण के दौरान लैंसडाउन विधायक एवं सिद्धबली बाबा मंदिर के महंत दिलीप रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक अनेक लोग देख चुके हैं. इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ये वीडियो बीते 3 दिसंबर का बताया जा रहा है.
विधायक दिलीप रावत का एक और वीडियो वायरल: कुछ दिन पहले ही सिद्धबली बाबा मंदिर के वार्षिक अनुष्ठान के शुभारंभ के दिन महंत दिलीप रावत कौड़िया स्थित परिवहन चेक पोस्ट में परिवहन कर अधिकारी को धमकाते नजर आए थे. ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. अब मंदिर परिसर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक युवक और विधायक दिलीप रावत के साथ कुछ अन अपेक्षित घटना होते दिख रही है.
सिद्धबली बाबा मंदिर में मारपीट का वीडियो: बताया जा रहा है कि युवक अचानक मंदिर परिसर में महिलाओं और अन्य भक्तों से मारपीट करने लगा. इस पर उसे रोकने के लिए खुद विधायक दिलीप रावत मौके पर पहुंच गए. वीडियो में दिख रहा है कि युवक विधायक पर भी हमला करने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद विधायक दिलीप रावत के साथ आया व्यक्ति उस युवक को अलग करता है. इस पर जब युवक उस पर भी आक्रामक होता है तो वो व्यक्ति चिमटे से युवक की पिटाई कर देता है. चिमटे से पिटाई करने वाला व्यक्ति सिद्धबली बाबा मंदिर का स्वयंसेवक बताया जा रहा है. वहीं जो युवक इस पूरे विवाद का केंद्र था, उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.