पौड़ीःरामकुंड-कादेखाल पेयजल पंपिंग योजना की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले ग्रामीणों को सरकार ने समन भेजा है. जिससे कोट ब्लॉक के 60 से ज्यादा गांवों के लोग आहत हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार, उनके हक के लिए लड़ने का अधिकार भी खत्म कर रही है. इससे पहले कुछ ग्रामीणों की सदमे से मौत तक हो चुकी है. वहीं, अब यूकेडी ने ग्रामीणों के हक के लिए समर्थन देने की बात कही है.
दरअसल, कोट ब्लॉक के 60 से ज्यादा गांवों के लोगों ने बीते साल पेयजल समस्या को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन किया था. इतना ही नहीं आंदोलन के दौरान तीन ग्रामीणों की मौत भी हो गई थी. वहीं, मामले में सरकार ने आंदोलन करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में समन भेजा है. अब उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के हक के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया है.