उत्तराखंड

uttarakhand

UKD के 'फील्ड मार्शल' का ऐलान, बाहरी लोगों को नहीं करने देंगे काम, मूल निवास ही राज्य की पहचान

By

Published : Dec 12, 2021, 9:25 PM IST

यूकेडी ने आज कीर्तिनगर में एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी कांग्रेस से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने भी यूकेडी का दामन थामा.

uttarakhand-kranti-dal-organized-a-public-meeting-in-kirtinagar
कीर्तिनगर में UKD के 'फील्ड मार्शल' ने किया चुनावी शंखनाद

श्रीनगर: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दल जनता के बीच पहुंचकर विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. उत्तराखंड क्राति दल ने भी इसी कड़ी में कीर्तिनगर में एक जनसभा का आयोजन किया. जनसभा से पहले यूकेडी कार्यकर्ताओं ने मलेथा से चौरास तक रैली निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जनसभा को संबोधित करते हुए यूकेडी नेता दिवाकर भट्ट ने वर्तमान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा, कांग्रेस ने राज्य को लूट लिया है. उन्होंने कहा यूकेडी ने राज्य बनाने के लिए लड़ाई लड़ी थी, अब यूकेडी राज्य बचाने के लिये भी एक लड़ाई लड़ रही है. इस लड़ाई में जनता उनके साथ खड़ी है. उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा-कांग्रेस को जवाब देगी.

कीर्तिनगर में UKD के 'फील्ड मार्शल' ने किया चुनावी शंखनाद

पढ़ें-जब ईटीवी भारत से बोले थे जनरल रावत- 'भुला देश सुरक्षित हाथों में है'

दिवाकर भट्ट ने कहा जनता प्रदेश में मूल निवास चाहती है, लेकिन जनता को सरकार मूल निवास से दूर रखने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा राज्य में मूल निवास के आधार पर ही सरकारी, गैर सरकारी रोजगार दिया जाना चाहिए. उन्होंने भाजपा- कांग्रेस पर देवप्रयाग विधानसभा को ठगने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा उनके शासन काल में सड़कें बनी वो आज तक जस की तस हैं. यहां पानी की समस्या आज तक भी बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details