श्रीनगर: लंबे समय से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े औद्योगिक प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र के दिन अब सुधरने वाले हैं. संस्थान को नए ढंग से सजाया संवारा जाएगा. राज्य सरकार ने संस्थान को 1 करोड़ 20 लाख की धन राशि अवमुक्त की है. जल्द प्रशिक्षण संस्थान में दीवारों का निर्माण किया जाएगा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर किसान पंडित नाम से योजना के जरिए किसानो कों सम्मानित किया जाएगा, जिसके तहत किसानों को 1 लाख रुपये की धन राशि दी जाएगी. साथ ही हर ब्लॉक में 10 फलों के बागों का भी निर्माण किया जाएगा, जिसमें सेब ओर अखरोट की खेती की जाएगी.बता दें कि 2013 की आपदा में औद्योगिक प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र पूरी तरह से नष्ट हो गया था, जिससे संस्थान में कृषकों को दिए जाने वाला परीक्षण नहीं हो पा रहा था.