श्रीनगर: उतराखंड जनरल-ओबीसी एसोसिएशन ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, एसोसिएशन की श्रीनगर इकाई के बैनर तले कर्मी तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. कर्मियों की मांग है कि एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्वकर्ता दीपक जोशी पर सरकार ने द्वेष भावना से जांच बैठाई है जिसे वापस लिया जाए.
उत्तराखंड जनरल-ओबीसी एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा. पढ़ें-त्रिवेणी घाट पर प्रदर्शन कर रहे संतोष त्रिवेदी, चारधाम तीर्थ पुरोहित पंचायत का मिला साथ
गौरतलब है कि मार्च माह में उत्तराखण्ड जरनल-ओबीसी एसोसिएशन ने वेतन वृद्धि और योग्यता के आधार पर प्रमोशन करने के लिए आंदोलन किया था. दीपक जोशी इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे. वहीं अब उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. जिसको लेकर जरनल-ओबीसी कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है.
श्रीनगर इकाई के अध्यक्ष जसपाल सिंह गुसाईं ने कहा कि अगर दीपक जोशी पर सरकार द्वारा द्वेष भावना से की जा रही जांच बंद नहीं की जाती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.