श्रीनगरःपौड़ी जिले के श्रीनगर शहर में उत्तराखंड का पहला गंगा म्यूजियम बनाने की कवायद तेजी से चल रही है. इसके लिए श्रीनगर नगर निगम और जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. म्यूजियम के लिए श्रीनगर के पुराने बस अड्डे की खाली पड़ी जमीन का उपयोग किया जाएगा. फिलहाल उक्त स्थान पर नगर निगम अस्थाई रूप से कूड़ा डंप करता है. उक्त स्थान पर गंगा म्यूजियम बनने से आस-पास के लोगों को कूड़े की बदबू से छुटकारा मिलेगा. साथ ही इलाके में पर्यटकों की आमद भी बढ़ेगी.
श्रीनगर में बनने जा रहा उत्तराखंड का पहला गंगा म्यूजियम, निगम-प्रशासन तैयारियों में जुटा - First Ganga Museum of Uttarakhand
श्रीनगर में उत्तराखंड का पहला गंगा संग्रहालय बनाने की कवायद चल रही है. पुराने बस अड्डे की जमीन पर गंगा म्यूजियम बनाने की तैयारियां की जा रही है. म्यूजियम के जरिए गंगा और उसकी सहायक नदियों के संबंध में पर्यटकों को जानकारी दी जा सकेगी.
श्रीनगर का पुराना बस अड्डा अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है. नगर निगम उक्त जगह पर एक बहुउद्देश्यीय पार्क बनाने की योजना पर भी कार्य कर रहा है, जहां बच्चों का मनोरंजन समेत बड़े बुजुर्ग भी सुबह शाम मॉर्निंग और इवनिंग वॉक का लाभ ले सकेंगे. नगर निगम श्रीनगर के सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी ने बताया कि गंगा म्यूजियम बनाने के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःडिजिटल इंडिया के युग में भी स्किल्ड युवाओं की कमी, उत्तराखंड में भी योजना पर उठे सवाल
इस म्यूजियम के जरिए गंगा और उसकी सहायक नदियों के संबंध में यात्रियों को जानकारी दी जाएगी. गंगा के संबंध में डॉक्यूमेंट्री, चित्र दीर्घा भी बनाई जाएगी, जो पर्यटकों को आकर्षित करेगा. योजना पर कार्य किया जा रहा है. जल्द इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि म्यूजियम के साथ उक्त जगह पर बहुउद्देश्यीय पार्क भी बनाया जाएगा. वहीं, भाजपा के श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण का कहना है कि इस म्यूजियम के बनने से श्रीनगर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. नई पीढी भी भारतीय संस्कृति को जान सकेगी. उन्होंने कहा कि इस म्यूजियम के जरिए श्रीनगर को नई पहचान भी मिलेगी.