उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुवाहटी में 8वें सीपीए सम्मेलन में शामिल हुईं स्पीकर ऋतु खंडूड़ी, कही ये बात - कोटद्वार ताजा खबर

असम विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जोर देने की बात कही.

Guwahati CPA meeting
सीपीए सम्मेलन

By

Published : Apr 11, 2022, 7:49 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 9:53 PM IST

कोटद्वारःअसम विधानसभा गुवाहाटी में दो दिवसीय 8वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (भारत क्षेत्र) सम्मेलन शुरू हो गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी प्रतिभाग किया. इस दौरान ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि युवाओं को युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा दिए जाने एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करना आवश्यक है.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विधायिका की मूल जिम्मेदारी लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि समाज के आकांक्षी वर्गों की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए गहन बहस और चर्चा के बाद कानून बनाए जाएं.

ये भी पढ़ेंःउप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, सदन की कार्यवाही पर हुई चर्चा

उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर संसद तक लोकतांत्रिक संस्थाओं को युवाओं और महिलाओं को नीति निर्माण के केंद्र में रखना चाहिए. यह कार्यपालिका की अधिक जवाबदेही सुनिश्चित करेगा.

वहीं, दो दिवसीय सम्मलेन के दौरान प्रतिनिधियों ने कई विषयों पर विचार विमर्श किए. जिसमें युवा केंद्रित नीतियों को मुख्यधारा में लाना और राष्ट्रीय विकास और सामान्य भलाई के लिए युवा ऊर्जा का उपयोग करना शामिल रहा. साथ ही उन्होंने अपने विचार और सुझाव भी रखे.

ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि यदि युवाओं में प्रारंभ से ही लोकतांत्रिक एवं संसदीय संस्कार प्रदान किए जाए तो निश्चित रूप से एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव होगा. युवाओं को आर्थिक व सामाजिक आधार, राजनीतिक इच्छाशक्ति, सकारात्मक मूल्य के प्रति संवेदनशील बनाया जाए. उन्हें विभिन्न स्तरों पर अधिकाधिक मंचों में भागीदार बनाएं.

ये भी पढ़ेंःविस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची कोटद्वार, बोलीं- उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र अन्य लोकतांत्रिक देशों के लिए एक मार्गदर्शक है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) दुनिया में लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2022, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details