उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं - Garhwal University

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक, स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 सितंबर से कराने जा रहा है.

Garhwal University
गढ़वाल विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 8, 2020, 8:30 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपने स्नातक, स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 सितंबर से कराने जा रहा है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए यदि कोई छात्र-छात्राएं परीक्षाओं में किसी कारणवश सम्मिलित नहीं हो पाया है तो ऐसे छात्र-छात्राओं को विवि प्रशासन ने परीक्षा में बैठने का एक और मौका देने का निर्णय लिया है.

विवि द्वारा जारी पत्र.

इस संदर्भ में गढ़वाल विवि के कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गढ़वाल विवि के अंतिम सेमेस्टर (2019-20) की परीक्षाएं 19 सितंबर से प्रस्तावित है. कोरोना तो देखते हुए एवं यूजीसी की संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार विवि द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो छात्र-छात्राएं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में किसी कारण वश सम्मिलित नहीं हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: विभिन्न विभागों में 56 हजार पद खाली, इन विभागों में होनी है नियुक्ति

ऐसे छूटे हुए छात्रों के लिए विवि स्थिति सामान्य होने पर दोबारा परीक्षाएं आयोजित कराएगा. कुलसचिव गढ़वाल विवि एनएस पंवार ने बताया की इससे उन छात्रों को लाभ मिलेगा जो बाहरी प्रदेशों से आते हैं और किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details