उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलकनंदा नदी में बहे राजस्थान के दो छात्र, दोनों के शव बरामद - Srinagar student drowns in river

अलकनंदा नदी में बीते दिन नहाते समय गढ़वाल विश्‍वविद्यालय के दो छात्र नदी में बह गए. वहीं पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर दोनों का शव बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र किराये के कमरे में रहकर गढ़वाल विवि से पढ़ाई करते थे और मूलरूप से राजस्‍थान के रहने वाले हैं.

srinagar latest news
अलकनंदा नदी में बहे छात्र

By

Published : Mar 19, 2022, 8:58 AM IST

Updated : Mar 19, 2022, 12:54 PM IST

श्रीनगर:अलकनंदा नदी में बीते दिन नहाते समय गढ़वाल विश्‍वविद्यालय के दो छात्र नदी में बह गए. जिसके बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुई थी. काफी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र किराये के कमरे में रहकर गढ़वाल विवि से पढ़ाई करते थे और मूलरूप से राजस्‍थान के रहने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि छात्र हरिओम, निवासी डीग भरतपुर और अंकित निवासी तारानगर चूरू राजस्थान होली खेलकर अलकनंदा नदी में नहाने गए थे. नहाते समय दोनों फिसल गए और नदी के तेज प्रवाह में बह गए. दोनों को बहता देख साथ गए दोस्तों ने शोर करना शुरू किया. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की. रेस्क्यू टीम ने छात्र अंकित और हरिओम का शव बरामद कर लिया है.

पढ़ें-हल्द्वानी में पत्नी कर रही थी खाना खाने की जिद, नशेड़ी पति ने फोड़ा सिर

हरिओम गढ़वाल विश्‍वविद्यालय चौरास परिसर में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र बताया जा रहा है, जबकि अंकित बीएससी प्रथम वानिकी का छात्र है. दोनों छात्र किराये के कमरे में रहकर गढ़वाल विवि से पढ़ाई करते थे और मूलरूप से राजस्‍थान के रहने वाले हैं.

Last Updated : Mar 19, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details