उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब के साथ राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से दो तस्कर गिरफ्तार - दो शराब तस्कर गिरफ्तार

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को अवैध शराब और बीयर की 2-2 पेटी मिली है.

Two smugglers arrested
Two smugglers arrested

By

Published : Nov 9, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:40 PM IST

ऋषिकेश: पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में पुलिस ने राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से शराब ठेकेदार और सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ठेकेदार सेल्समैन के साथ मिलकर अपनी कार से बैराज पुल के पास शराब की अवैध तस्करी कर रहा था.

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार में शराब की तस्करी कर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार में से अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 पेटी शराब और 2 पेटी बीयर बरामद की है. लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए पौड़ी भेजा जा रहा है. तस्करी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने सीज कर दी है.

बता दें कि बैराज पुल के पास आबकारी विभाग ने पहले से ही शराब का ठेका खोलने का लाइसेंस एक ठेकेदार को जारी किया है, जिसका लगातार विरोध चल रहा है. ऐसे में शराब की अवैध तस्करी दूसरे ठेकेदार के द्वारा किए जाने से ग्रामीण पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details