उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी से टकराने के बाद खोह नदी में जा गिरी कार, 2 लोगों की मौत

नाधार दुगड्डा के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे.

कोटद्वार सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Mar 25, 2019, 12:31 PM IST

कोटद्वार:रविवार देर रात NH-534 पर कोटद्वार से 15 किलोमीटर दूर चूनाधार दुगड्डा के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया.

कोटद्वार सड़क हादसे में दो की मौत

पढे़ं- नैनीताल से चुनाव लड़ने को लेकर हरदा ने खुद को बताया रोमांचित, व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करने की दी सलाह

बता दें, उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले पांच युवक कार से लैंसडाउन की ओर जा रहे थे. तभी चुनाधार के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई और खोह नदी में जा गिरी. हादसा इतना जबरदस्त था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुंची दुगड्डा पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाल कर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया. तीनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details